मुझे इस आदमी से जल्दी मिलवाओ-* जिद्दू कृष्णमूर्ति

 *मुझे इस आदमी से जल्दी मिलवाओ-* जिद्दू कृष्णमूर्ति


*लोग तुम्हारी बात नहीं समझेंगे, तुम तो उनके हाथों मारे जाने पर ही सफल हो सकते हो -* जवाहरलाल नेहरू.


*तुम्हारी बातों का उत्तर देना मेरे लिए असम्भव है -* हजारीप्रसाद द्विवेदी 


ओशो के बारे में भारत के भिन्न भिन्न क्षेत्र के लोगों के विचार 👆👇


*उनके शब्द सुवास की भांति हैं जिनमे मैं सांस लेती हूं* -अमृताप्रीतम


*ओशो ने भारत की नब्ज़ पकड़ ली है. वे वहीं से इलाज कर रहे हैं. उनका कार्य कठिन किन्तु परम आवश्यक है -* डॉ हरिवंशराय बच्चन


*उनके साथ थोड़े शब्दों में न्याय करना असम्भव है -* खुशवंत सिंह


*ओशो ने विचार प्रसार का आसान रास्ता स्वीकार नहीं किया. उन्होंने दूसरे भगवानों की तरह भोली आस्थाओं के टोटके नहीं बेचे. वह वेद उपनिषद के दो चार सूत्र तोते की तरह रट कर नहीं बोलते थे. उन्हें बने बनाए भक्त नहीं मिले. उनमें सरलता भी है, गहराई भी है और मानव मन की गांठों को खोलने की कोशिश भी है.-* धर्मयुग


*जो सामान्य अध्यापकी से उठकर दुनियाभर पर छा गया, जिसे 2 गज जमीन देने के लिए कोई देश राजी न हुआ, ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति को हवा में कैसे उड़ाया जा सकता है-* नवभारत टाइम्स


*ओशो ने जीवन को ही नहीं, मृत्यु को भी सिखाया है.-* दैनिक हिंदुस्तान


 *कोई ऐसा पहलू न था जिस पर उनके मौलिक विचारों ने तहलका न मचाया हो -* संडे मेल


 *ओशो ने चेतना के अंतिम स्तर को स्पर्श किया है -* पद्मभूषण गोपालदास नीरज


*ओशो अस्तित्व की अभिव्यक्ति हैं.-* पद्मभूषण गुलजार, गीतकार

 

*आने वाली पीढ़ियां ओशो में रुचि लेंगी -* डॉ वेदप्रताप वैदिक


*ओशो के होने से यह दुनिया सम्मानित हुई है यह देश सम्मानित हुआ है.-* पद्मविभूषण अमृता प्रीतम.


*ओशो की वैचारिक क्रांति का कायल हूँ -* पद्मश्री कन्हैय्या लाल नंदन 


*मैं मान ही नहीं पाता कि ओशो नहीं हैं -* पद्मभूषण कमलेश्वर


*ओशो यानी कभी न खत्म वाला होने वाला 'शो' -* पद्म श्री डॉ अशोक चक्रधर


*सभी अवतारों का जोड़ हैं ओशो-*

आशकरण अटल


 *मेरे प्राणों में उनका ही नाद है -* पद्म विभूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, बांसुरी बादक


*ओशो की स्मृति ही हमारा सद्गुरु है -* पद्म भूषण पंडित राजन-साजन मिश्र


*ओशो से एक अद्भुत कुंजी हाथ लगी है -* पद्म भूषण ए. आर. रहमान


*ओशो बने बनाये सिद्धांत नहीं देते -* पद्म भूषण जगजीत सिंह, गजल गायक


*जीवन के बसंत हैं ओशो -* पद्म विभूषण पंडित जसराज (प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक )


*मेरी ऊर्जा का स्रोत हैं ओशो -* रूना रिजवी (गायिका )


*ओशो जैसा व्यक्ति दुबारा कभी नहीं होगा-* पद्मश्री अनूप जलोटा


*ओशो स्वयं समग्र रूपेण धर्म पुरुष हैं -*

हरि ॐ शरण भजन गायक

 

*ओशो की आवाज हर जगह गूंजी है -* गुलाम अली ग़ज़ल गायक


*कभी ऐसा हो कि मैं गाऊँ और वे सुनें -* मेहंदी हसन, ग़ज़ल गायक


*ओशो के प्रवचन पेंटिंग्स हैं -* पद्म विभूषण, एम एफ हुसैन (चित्रकार )


*इस सदी का चमत्कार हैं ओशो -* आबिद सुरति, कार्टूनिस्ट लेखक


*ओशो ने जो कहा वह शास्त्र का नहीं, अनुभव का है -* शिवराज पाटिल, पूर्व गृह मंत्री


*ओशो सबसे महान विचारक हैं -* पद्म विभूषण लाल कृष्ण अडवाणी, पूर्व केंद्रिय मंत्री


 *ओशो का साहित्यिक खजाना मेरे निजी पुस्तकालय और जीवन में मेरे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा ओशो की दृष्टि एक प्रभावशाली संकेतक और क्रांतिकारी विचार की प्रक्रिया है जिसकी महत्ता आज भी जीवन, समाज, आध्यात्म और राजनीतिक विषयों पर कायम है.-* नरेंद्र मोदी,प्रधान मन्त्री, भारत.


*ओशो को जिसने पढ़ा वही कायल हुआ है -* शिवराज सिंह चौहान, मुख्य मन्त्री, म. प्र.


*ओशो प्रज्ञा और चिंतन के सशक्त सन्देशवाहक -* मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री


*ओशो अपने समय से बहुत आगे हैं -* के आर नारायणन, पूर्व राष्ट्रपति


*ओशो का चिंतन आज के युग की मांग है -* लोकेन्द्र बहादुर चन्द, पूर्व प्रधान मन्त्री नेपाल


 *ओशो का संदेश हर जगह पहुंचना चाहिए.-* वी आर कृष्ण अय्यर, पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय.


*ओशो का विवादित न होना आश्चर्यजनक होता -* सोनल मान सिंह( शास्त्रीय नृत्यांगना )


*इस युग के श्रेष्ठतम विचारक हैं ओशो -* पद्म विभूषण, नाना जी देशमुख


*ओशो विराटता की ओर ले जाते हैं -* पद्मभूषण मल्लिका साराभाई (शास्त्रीय नृत्यँगना )


 *ओशो एक महा मनोवैज्ञानिक हैं -* डॉ अरुणा बूटा (मनोवैज्ञानिक )


 *लोग ओशो के विचार पढ़कर बोलते हैं, पर नाम नहीं लेते-* मुरारी बापू (संत )


 *ओशो अति आध्यात्मिक ऋषि थे -* स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज( संत)


 *मेरी दृष्टि में ओशो अमर पुरुष हैं -* टाट बाबा( संत )


 *ओशो अव्यक्त हैं -* सुदर्शन जी महाराज (संत)


 *उत्कृष्ट दार्शनिक और मौलिक विचारक थे ओशो -* साध्वी दीदी माँ रितम्भरा (संत )


 *आत्मज्ञान का साक्षात रूप हैं ओशो-* ब्रह्मर्षि सुभाष पत्री (संत)


 *भारत में बुद्ध के बाद दूसरा अवतार थे ओशो-* लामा करमापा


*ओशो एक समबुद्ध सद्गुरु हैं* -दलाई लामा


 *ओशो भारत की महानतम विभूति हैं-* स्वामी कुटस्थानंद( संत )


*वह पूर्व से आएगा, उसके लोग लाल कपड़े पहनेंगे-* नास्त्रेदमस (रहस्यवादी भविष्यवक्ता )

🕉️🙏🏻🙏🏻🕉️

Comments